प्रतियोगिता के लिए आवश्यक निर्देश व नियमावली
- रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है । रजिस्ट्रेशन में दी गई दूरभाष संख्या आपकी लॉगिन आईडी के रूप में रहेगी व आप अपना कोई भी एक पासवर्ड चयन करेंगे वह ही आपका पासवर्ड है । वेबसाइट में आप रजिस्ट्रेशन कैसे करें, फॉर्म कैसे भरें इत्यादि जानकारी आप वैदिक प्रेरणा यूट्यूब चैनल पर या चैनल पर अन्य विभिन्न वीडियो के माध्यम द्वारा अच्छे से जान लेवें ।
- प्रतियोगिता अर्थात् प्रतिस्पर्द्धा, कॉम्पिटेशन, हरीफ़ाई आदि के नाम से भी जानी जाती है । प्रतियोगिता में सभी व्यवस्थाएँ, निर्देश व नियम प्रत्येक प्रतिभागी के लिए एक समान होंगे । ( प्रतियोगिता में जय व पराजय होती है ) प्रतियोगिता की तिथि, समय आदि ध्यान से देखकर भाग लेवें । आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाता है ।
- प्रतियोगिता के लिए आवेदन करना अनिवार्य है । अपनी रुचि व योग्यता अनुसार प्रतियोगिता का सशुल्क आवेदन करें । वैदिक प्रेरणा का निःशुल्क ई-पुस्तकालय भी है उसका लाभ भी ले सकते हैं । प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तक आदि का सहयोग ले सकते हैं , इससे प्रतियोगिता में सहायता मिलेगी ।
- प्रतिभागी के लिए सभी प्रतियोगिताएँ सशुल्क रहती है ।
- प्रतियोगिता शुल्क कम अधिक सम्भव है । प्रतियोगिता में आवेदन करते समय संबंधित प्रतियोगिता का शुल्क प्रदर्शित होता है ।
- आपके उत्तर का निर्णय ऑटोमेटिक ( स्वचालित ) व्यवस्था ( सिस्टम ) से है । जो व्यक्ति जितने कम समय में सही उत्तर देंगे उसे प्राथमिकता से देखा जाएगा ।
प्रतियोगिता निर्धारित समय पर जारी होगी । प्रतियोगिता शुरू करने के समय दिखने वाले नियम को भी आप पढ़ेंगे । यह परीक्षा पूर्णतया अन्तर्जाल ( इंटरनेट ) के माध्यम से होगी । इंटरनेट, उपकरण की गति आदि से होने वाले प्रभाव के ज़िम्मेवार आप स्वयं ही होंगे ।
- प्रतियोगिता समय में आप देख सकेंगे की आप अभी आपके कितने प्रश्न शेष हैं या हुए हैं । साथ ही कितना समय शेष है यह भी देख सकेंगे । आपको उत्तर का चयन करने के बाद NEXT को स्विच करना है । ( ध्यान देंगे कि एक बार यदि आप प्रश्न का उत्तर देकर आगे बढ़ गए तो पुनः पीछे के प्रश्न पर नहीं लौट सकेंगे ) । यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते है तो NEXT स्विच कर आगे बढ़ सकते हैं, इस आगे बढ़े हुए प्रश्न के अंक शून्य के रूप में गिने जाएँगे । अंतिम प्रश्न पर आपको प्रतियोगिता सबमिट करनी है । मध्य में यदि आप भूल से स्क्रोल करना या किसी भी प्रकार की भिन्न गतिविधि करने पर परीक्षा से बाहर हो सकते हैं, इसके जिम्मेवार भी आप ही होंगे । बहुत ध्यान से परीक्षा के अन्त तक पहुँचे । निर्धारित समय पूर्ण होने पर परीक्षा स्वतः ही समाप्त हो जाएगी ।
- आप जब प्रतियोगिता पूर्ण कर लेवें तब आप लॉगिन करके डैशबोर्ड में जाकर स्वयं का रिपोर्ट कार्ड तत्काल ही देख सकेंगे । विजेताओं को आप परीक्षा समय पूर्ण होने के कुछ काल पश्चात् सर्च बॉक्स में इच्छित प्रतियोगिता को सर्च करके देख सकेंगे ।
- पुरस्कार प्राप्ति के लिये विजेता से संपर्क किया जाएगा अतः आप आवेदन करते समय अपना नंबर आदि सुव्यवस्थित भरें । आपने जो रजिस्ट्रेशन में नाम दिया है उसी नाम धारक अकाउंट में पुरस्कार दिया जाएगा ।
- प्रतियोगिता से होने वाले लाभ इस प्रकार सम्भव है । जैसे - स्वाध्याय, विशेष ज्ञान में रुचि, मनोरंजन, प्रत्युत्पन्न मेधा बुद्धि में वृद्धि, सैद्धान्तिक ज्ञान में वृद्धि, पुरस्कार आदि ।
- प्रतियोगिता एक निश्चित समय अवधि में रहती है, प्रत्येक प्रश्न के अंक भी दिये जाते हैं व उनका प्रतिशत आदि विवरण भी आपको रिपोर्ट में प्राप्त होगा । प्रतियोगिता में एक सम्मानित राशि को रखने का प्रयास किया जाता है । पुरस्कार विषयक जानकारी आप पहले ही चाहते हैं तो वह आपको संबंधित प्रतियोगिता के पोस्टर में मिल सकेंगी । प्रथम आने वाले विजेताओं को घोषणा अनुसार पुरस्कृत किया जाता है । पुरस्कार प्रदान करने के लिए विजेताओं से वैदिक प्रेरणा सम्पर्क करेंगी तथा पुरस्कार ऑनलाइन माध्यम से ही दिया जाएगा ।
- भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं की सूचना आप तक पहुँचे उसका पूर्णरूपेण प्रयास किया जायेगा । निर्धारित पुस्तकों को ही प्रमाण के रूप प्रस्तुत किया जा सकता है । किसी प्रश्न का उत्तर भिन्न भी संभव है, इस अवस्था में निर्धारित पुस्तक को प्रामाणित स्वीकार किया जाएगा । कम समय में उत्तर की श्रेष्ठता आपको विजय दिला सकती है ।
- सुझाव व जिज्ञासा आदि के लिए आप दिये गये व्हाट्सेप संख्या पर संदेश के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं ।
- कुछ विषय अन्त में पुनः स्मृत्यर्थ - रजिस्ट्रेशन में जिस नाम का उल्लेख है उसी नाम के बैंक खाते में राशि जमा की जाएगी । आवश्यकता होने पर राशि प्राप्त करने के लिए आपसे आपका ID कार्ड एवं पैन कार्ड भी माँगा जा सकता है । प्रतियोगिता सम्मिलित शुल्क अप्रतिदेय रहेगा ।