योग्यता

आपको हिन्दी पढ़ना, लिखना, बोलना व समझना आना चाहिए ।

आप कक्षा में नियमित जुड़सकें व परीक्षाओं में भी भाग ले सकें ऐसी अवस्था होनी चाहिए।

माता-पिता से अनुमति पूर्वक भाग लेना है ।

कक्षाओं में सभी प्रकार के व्यवहारों का ध्यान देना आना चाहिए ।

आपके व्यवहार में त्रुटि होने पर यदि कुछ कहा जावें तो सहनता से सुनना है ।

ई - गुरुकुल के सभी नियमों को पालने की क्षमता का होना आवश्यक है ।