परिचय / नियमावली

ई-गुरुकुल में आपकी पढ़ने की इच्छा तीव्र होनी चाहिए ।

सभी गृहकार्य समय पर देना कक्षा में समय पर उपस्थित होना आवश्यक है ।

सहयोग राशि के लिए भी पूर्वसूचित समय पर आपके अकाउंट नंबर सहित सभी प्रकार की डिटेल भेज दी जाएंगी । सहयोग सामर्थ्य अनुसार दे सकते हैं । जो सहयोग नहीं कर पायेंगे उनको किसी भी प्रकार से कोई भेदभाव से नहीं देखा, समझा जाएगा । अतः आप शुद्ध मन से अपने कर्त्तव्य करने का प्रयत्न करें व मैं भी शुद्ध मन से ही करने का पूर्ण प्रयास करूँगा ।

मध्य में परीक्षाएं रहेगी इसलिए आप सभी विषयों की तैयारी अच्छी करें या करवावें । कक्षा से संबंधित यदि आपको कोई समस्या हो या सुझाव हो तो आप मुझे व्यक्तिगत 9428416783 व्हाट्सेप पर संपर्क करने का प्रयास करें । अत्यावश्यक परिस्थित में आप 9428416783 पर संपर्क करें । यदि मैं किसी कारणवश आपका उत्तर उस समय नहीं दे पा रहा हूँ तो आप बाद में संपर्क करें अथवा मैं स्वयं बाद में संपर्क करने का प्रयास करूँगा । अन्यथा आप एक व्हाट्सेप संदेश भी छोड़ सकते हैं ।

आप कक्षा में संचिका व लेखनी साथ लेकर अवश्य बैठे ।

कक्षा में मध्य मध्य में गृहकार्य व परीक्षाओं की प्रक्रिया भी रहती है सभी छात्रों का उसमें भाग लेना अनिवार्य होता है ।

कक्षा समय में अन्य जो भी नियमों का निर्धारण होगा उसका पालन करना अनिवार्य है ।

वैदिक प्रेरणा आवश्यकता अनुभव करने पर विद्यार्थी का प्रवेश - निष्कासन करने में पूर्णतया स्वतन्त्र है।

यदि किसी कारण से कक्षा निरस्त होती है तो उस विषय को अगले दिन में सम्मिलित किया जाएगा क्योंकि पाठ्यक्रम उसी प्रकार बनाया गया है । वैदिक प्रेरणा यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है यदि संभव हो सका तो कक्षा की वीडियो अपलोड होगा । आप सभी चैनल को सब्सक्राइब अवश्य कर लेवें जिससे उससे संबंधित सूचनाएँ आपको मिल सकें।

सभी गृहकार्य समय पर देना कक्षा में समय पर उपस्थित होना आवश्यक है ।

सहयोग राशि के लिए भी पूर्वसूचित समय पर आपके अकाउंट नंबर सहित सभी प्रकार की डिटेल भेज दी जाएंगी ।

छात्र से अपेक्षा -

१. आपका इंटरनेट ठीक हो ।
२. आपके पास कक्षा में एक पेन व नोटबुक साथ में हो ।
३. आपके वस्त्र (ड्रेस) सभ्य हो ।
४. आप शांत व ध्यानपूर्वक श्रवण करते हुए कक्षा में भाग लेवें ।
५. कक्षा में शयन , हंसी - मजाक या भिन्न कार्य आदि बार-बार करने पर आपको कक्षा से बाहर किया जा सकता है ।
६. अनुशासन, शांति, एकाग्रता से कक्षा में भाग लेने का प्रयास रहे यह विशेष अपेक्षा रहेगी।

*आवश्यक परिवर्तन कभी भी संभव है।