परिचय वैदिक प्रेरणा
वैदिक प्रेरणा हमारी भारतीय प्राचीन परम्पराओं, सिद्धांतो, चिन्तनों व व्यवहारों को एक नई रीति से प्रस्तुत करती है आज के इस नए विकास की ओर अग्रसर काल खंड में व्यक्ति यह चिन्तन रखता है कि मैं कम समय व अल्प पुरुषार्थ में अधिक उन्नति कैसे करूँ ? इस विशेष चिन्तन को ध्यान में रखते हुए इस प्रकल्प का प्रारम्भ किया है । यह प्रकल्प पूर्णतया आर्यभाषा हिन्दी में रखा गया है । इस राष्ट्रीय भाषा का उपयोग प्रत्येक जनमानस को सहजता से स्वीकार होता है एतदर्थ यहाँ किसी भी अन्य भाषा का समावेश नहीं रखा है । वर्तमान में तीन प्रकल्प प्रमुखता से प्रस्तुत किए गए हैं । 1- ई-गुरुकुलम्, 2- प्रतियोगिता, 3- पुस्तकालय इन तीनों ही प्रकल्पों में महापुरुषो की कृतियों व उनके जीवन को प्रधानता से देखा गया है। इन प्रकल्पों में सभी आयुवर्ग के व्यक्ति भाग ले सकेंगे । इन प्रकल्पों में भी प्रधानता प्रतियोगिता को दी गई है। क्योंकि यह विधि व्यक्ति के ज्ञान की वृद्धि में उत्साह का विशेष कारण बनती है व जीवन की महत्वपूर्ण गतिविधियों में जैसे स्वाध्याय आदि में विशेष रुचि जगायेंगी । इन तीनों ही प्रकल्पों का परिचय स्व-स्व स्थान पर प्राप्त होगा। इस साइट पर यह भी प्रयास रहेगा कि यहाँ उपलब्ध सभी सभी पुस्तकें टैक्स्ट स्वरूप भी उपलब्ध हो जिसे आप सहजता से कॉपी पेस्ट भी कर सकें । वैदिक प्रेरणा वैदिक ज्ञान को सरलता व सहजता से प्राप्त कराने का सर्वोत्तम प्रयास करेंगी। आप सब इस कार्य को बढ़ाने के लिए इस वेबसाइट का अधिकाधिक प्रचार करके हमारा सहयोग करें। जो-जो वैदिक शिक्षा व सिद्धान्तों से वंचित रह जाते हैं उन-उन तक हम ज़रूर पहुँचे यह हमारा लक्ष्य है । यह प्रकल्प प्रत्येक जनमानस के लिए उपयोगी हो ऐसी सदिच्छा है।
आगे बढेप्रतियोगिता
प्रतियोगिता हमारे जीवन की विशेष उन्नति का वह कारण है जो अपनी अज्ञात शक्ति को दिखलाती है।
- प्रतियोगिता क्या है ?
- मैं कैसे भाग ले सकता हूँ ?
- मुझे तैयारी कैसे करनी है ?
- प्रतियोगिता से क्या लाभ है ?
- विशेषताएँ व सुविधाएँ
- सूचनाएँ
- प्रतियोगिता
- निर्णय के आधार
- नियमावली
- पुरस्कार
ई - गुरुकुलम्
पुस्तकालय
पुस्तक प्राप्ति के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
उद्देश्य
वैदिक संस्कृति का संरक्षण व संवर्द्धन करने के लिए विभिन्न प्रकल्पों का आयोजन करना, साथ ही भारतीय संस्कृति,भारतीय प्राचीन उपयोगी इतिहास, पुस्तकालय, विभिन्न प्रतियोगिताएँ, प्रेरक संस्मरण, प्रेरणास्पद वीडियोलिंक, ऑनलाइन-ऑफ़लाइन कक्षाएँ, शैक्षणिक मनोरंजन, पाप-पुण्य, धर्म-अधर्म, उचित-अनुचित, अनुकूल-प्रतिकूल, ज्ञान-अज्ञान आदि विभिन्न व्यवहारों से ज्ञानचक्षु को उद्घाटित करके इस जीवन के उद्देश्य को लक्ष्य को स्पष्ट दिखाना वैदिक प्रेरणा का प्रमुख उद्देश्य है।
अधिक जानकारी हेतु प्रवेश करें।